लॉकडाउन और कोरोना की कहर ने जहाँ झारखण्ड और पश्चिम बंगाल की सीमा कोसील करने को बाध्य कर दिया है,झारखण्ड से लगने वाली बंगाल की सीमा पर पुलिस की ऐसी चौकसी की मानों परिंदा भी पर ना मार सके, किन्तु इस फेहरिस्त में लोकडाउन, सोशल डिस्टेंस और पुलिस की सतर्कता की धज्जिया उड़ना तस्करों के लिए मामूली बात प्रतीत हो रही है ।
आम जनता की आवागमन तो छोड़िए प्रतिदिन मैथन डैम जलाशय की मार्ग से सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी फांड़ी क्षेत्र स्थित बथानबाड़ी में झारखण्ड से क्वार्ज पत्थर की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है ।
सूत्रों की माने तो धनबाद जिला निरसा प्रखंड के दुर्गापुर और जामताड़ा जिला के लावघाटा एवं कुशीयाडा से प्रतिदिन नाव के माध्यम से बथानबाड़ी डूबापाड़ा एवं कब्रिस्तान क्षेत्र में धड़ल्ले से क्वार्ज की आपूर्ति की जा रही है । क्वार्ज की सप्लाई नहीं होने के कारण बथानबाड़ी क्षेत्र मैथन डैम के किनारे सैकड़ों तन क्वार्ज की डिपो बन चुकी है ।
पूरे प्रकरण में पत्थर तस्कर पुलिस की आँख में धूल झोककर लॉकडाउन में भी अपनी तस्करी को भयमुक्त होकर अंजाम दे रहे है । और पूरे प्रकरण में क्षेत्र की पुलिस प्रशासन से लेकर बीएल एंड आरओ मूकदर्शक की भूमिका निभा रहे है । कुछ लोगों ने कहा कि किसी भी काम से बंगाल के लोग झारखण्ड नहीं जा पा रहें है, अब तो एम्बुलेंस को भी रोक लगा दी गई है, किन्तु तस्करी पर आखिर पाबन्दी क्यों नहीं लग पा रही है ।