Site icon Monday Morning News Network

हिंदी दिवस पर सोनपुर बाजारी में त्रैमासिक हिंदी पत्रिका का हुआ विमोचन

हिंदी दिवस के अवसर पर सोनपुर बाजारी परियोजना में महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने त्रैमासिक हिंदी पत्रिका उदगम ए ऊर्जा का विमोचन करते हुए कहा कि हम सब का अभिमान है हिंदी , भारत देश की शान है हिंदी, हिंदी अपनाओ देश का मान बढ़ाओ, का नारा के साथ महाप्रबंधक ने कहा कि आज हिंदी दिवस पर बड़ी खुशी हो रही है कि हमलोगों ने एक हिंदी पत्रिका तीन महीना पर प्रकाशित करने का निर्णय लिया है और यह हिंदी पत्रिका अपनी राष्ट्रभाषा की यात्रा को आगे तक ले जाने में बहुत बड़ा कारगर साबित होगी ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ने कहा कि हिंदी भाषा सभी को एक धागा में पिरोकर रखने वाली हमारी देश की भाषा है और हिंदी दिवस पर हमें संकल्प लेकर इसे एक समृद्ध भाषा के साथ ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कार्य करके इसे जन जन की भाषा बनाना है । पांडेश्वर क्षेत्र में भी कोरोना के चलते हिंदी दिवस पर होने वाले हिंदी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगने की पांडेश्वर राजभाषा विभाग की अपील को क्षेत्र के कर्मियों ने स्वीकार करते हुए ऑनलाइन अपनी रचनाएं भेज रहे है ।

क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी फनिद्र सिंह ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा के तहत 1 सितंबर से 14 सितंबर तक क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को हिंदी प्रतियोगिता में भाग लेने के निबंध और भाषण प्रतियोगिता का ऑडियो क्लिप ऑनलाइन भेजने के लिये कहा गया था जिसमें कर्मियों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।

Last updated: सितम्बर 14th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent