Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी डीएसटीपीएस में कौमी सद्भावना सप्ताह एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

डीवीसी डीएसटीपीएस अंडाल में 19-25 नवंबर तक मनाये जा रहे कौमी सद्भावना सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित हुए। परियोजना परिसर में झंडा दिवस सह सद्धभावना रैली का आयोजन हुआ। झंडा दिवस के दौरान डीवीसी उपक्रम के सभी अधिकारियोंं, सीआईएसएफ कर्मियों , ठेका श्रमिकों का दल शामिल हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व परियोजना प्रद्यान आशीष बासु ने किया। दिव्यज्योति भवन में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना प्रद्यान आशीष बासु ने राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता तथा कौमी सद्भावना को बनाये रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम 19 नवंबर से शुरू हुआ है इस के तहत परियोजना परिसर के सभी अधिकारियों कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर स्वैच्छिक दान कार्यक्रम में हिस्सा लिया , दान में एकत्रित हुए रकम दिल्ली स्थित संस्था राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना प्रतिष्ठान को चेक के माध्यम से भेजी जाएगी।

सप्ताहांत कार्यक्रम के दौरान दिनक 24 नवंबर को अंडाल ग्राम हाई स्कूल में स्कूली बचो और ग्रामीणों के साथ सांप्रदायिक सद्भावना का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं क्विज का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के करीब ४० बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में अंडाल के कई गण्यमान लोग उपस्थित हुए और बच्चों को एकता एवं अखण्डता तथा कौमी सद्भावना को बनाये रखने का पथ पढ़ाया। कार्यक्रम में बच्चों ने गान एवं नाटक के माध्यम से देश की अखण्डता का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किय। स्कूली कार्यक्रम का सञ्चालन प्रधानध्यापक पार्थो प्रीतम पाल ने एक नाटक के माध्यम से किय। क्विज में सफल बच्चों एवं नाटक में भाग लिए बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गय।

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में दिनक 25 नवंबर को झंडी दिवस का पालन किया , कार्यक्रम का सफल सञ्चालन अपर निदेशक (मासा) गोपा चक्रवर्ती के निगरानी में , उपनिदेशक ( मासा) ऐल के नायक , एवं प्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद द्वारा किया गय। कार्यक्रम के दौरान सुकुमार साहा , डी राजन , अर्नब खेटो , अक्षय कुमार , प्रताप सिंह, मोहम्मद परवेज आलम , कुलदीप मेहता , संदीप मुख़र्जी एवं अनेक संख्या में डीवीसी कर्मी और सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 25th, 2021 by News-Desk Andal