सालानपुर। सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्या ग्राम पंचायत के शियाकुलबेड़ीया फुटबॉल मैदान में शुक्रवार की सुबह करीब पाँच फुट लम्बा एक अजगर सांप मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके में खबर फैलते ही भारी भीड़ अजगर को देखने के लिये इकट्ठा होने लगी। इधर तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा अजगर मिलने की सूचना वन विभाग कार्यालय को दी गयी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर साथ ले गए।
अधिकारियों ने कहा अब लोग जागरूक हो चुके है, वन्य प्राणी पर्यावरण मित्र हैं, फलस्वरूप इसे कभी मरना नहीं चाहिए, समय पर वन विभाग को सूचना देना जिम्मेवार नागरिक की कर्तव्य है।
Last updated: दिसम्बर 17th, 2021 by