मधुपुर -मधुपुर मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा झारखंड प्रांतीय उपाध्यक्ष व मधुपुर अंचल प्रकोष्ठ की रामा डालमिया के आवास के बाहर में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। अक्षय तृतीया के अवसर पर यह चल पंसाला का उद्घाटन किया गया है ।समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था की जाती है। यहाँ उनके द्वारा चना दाल, गुड सत्तू, दही चूड़ा ,तरबूज, लाल चना आदि की सेवा दी जाती है। इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष शकुन अग्रवाल ,सचिव सुमन गुटगुटिया ,सुलेखा लच्छीरामका, पूजा डालमिया ,संगीता डालमिया, मंजू डालमिया, तारा डालमिया ,रामा डालमिया, मिता गुटगुटिया ,रूपा गुटगुटिया समेत दर्जनों महिलायेंं मौजूद थी।
Last updated: मई 7th, 2019 by