Site icon Monday Morning News Network

सौ साल पुराने माता के मंदिर और जमीन विवाद को लेकर पुटकी सीओ सब्रा रानी ने किया गनसाडीह 3 नंबर का निरीक्षण

केन्दुआ (धनबाद)। कुसुंडा एरिया 6 अंतर्गत अलकुशा में संचालित यू सी सी इंफ़्रा आऊटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उत्खनन के कार्य से प्रभावित गंसाडीह के रहने वाले मनोज शर्मा एवं विजय प्रसाद ने अपने 2 एकड़ रैयती जमीन एवं 100 साल पुराना माता दुर्गा की मंदिर के विस्थापन को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था, मगर अभी तक कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया । आऊटसोर्सिंग उनके जमीन और मंदिर को विस्थापन करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे। भुक्तभोगी मनोज शर्मा और विजय प्रसाद ने विस्थापन के विरोध आऊटसोर्सिंग के कार्य को बाधित करने का काम किया।

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुटकी सी व सुव्रा रानी मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली, इस मौके पर बी सी सी एल परियोजना पदाधिकारी नवीन कुमार आऊटसोर्सिंग प्रबन्धक टी के राव केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव सहित दर्जनों अधिकारी शामिल थे ।

मौके पर मामले की जानकारी लेने के बाद 4 दिनों का समय भुक्तभोगी मनोज शर्मा एवं विजय प्रसाद को दिया गया कि आप 4 दिनों के अंदर जमीन के पेपर के साथ जिला प्रशासन के मिल कर अपने समस्या को निपटारा करे।

Last updated: मार्च 25th, 2021 by Arun Kumar