Site icon Monday Morning News Network

नौकरी की लालच में पुत्र ने पिता को मार डाला

मृतक मृत्युंजय कुमार का फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर : ईसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार की हत्या इनके ही ज्येष्ठ पुत्र द्वारा की गई थी, उक्त बातें मुकेश कुमार ने पुलिस के समक्ष बताई है और कहा कि नौकरी की लालच में ही घटना का अंजाम दिया गया है. हत्या के बाद ही पुलिस ने संदेश होने पर बड़े पुत्र मुकेश  को पूछ- ताछ के लिए पांडेश्वर थाना ले गई थी और रात में ही उसे गिरफ्तार किया गया था. आज सुबह पांडेश्वर थाना ने मुकेश को अदालत में पेश किया जहाँ सुनवाई के दौरान उसे 5 दिन का रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया.

एंबुलेंस में उठाते वक्त पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक पांडेश्वर थाना क्षेत्र के कुमारडीह ओसीपी कोलियरी में कार्यरत ईसीएल कर्मी मृत्युंजय कुमार को अधमरा अवस्था में टीलाबनी के अंधकार में एक एंबुलेंस में उठाया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई. उसके बाद पुलिस ने श्री कुमार को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सको ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया था.

सिर पर प्रहार और सांस अवरुद्ध कर की गयी हत्या

पुलिस इस घटना में मृत व्यक्ति के बड़े पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि मृत्युंजय कुमार को माथे पर कोई बड़ा अस्त्र से प्रहार कर एवं सांस अवरोध कर मारा गया है. जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को मृतक मृत्युंजय कुमार का रिटायरमेंट था. ईसीएल में मौत के बाद परिवार के आश्रितों को एक नौकरी मिलती है इसी के लालच में मुकेश ने पिता को इलाके के टीलाबनी के सुनसान इलाके में बुलाया और हत्या कर दी. मुकेश ने पुलिस को सारी बातें बताई है. उसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज सुबह अदालत में पेश किया.

Last updated: मार्च 24th, 2018 by Durgapur Correspondent