धनबाद – पुटकी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोहर करमालीएवं उनकी पुलिस टीम ने इशिका कांड के आरोपी को एक घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल,
पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत करकेन्द मोड़ पर दिनांक-22.08.2024 को पीड़िता इशिका अग्रवाल उम्र 23 वर्ष, पिता-मनोज अग्रवाल सा०-करकेन्द बाजार मेन रोड नियर बैंक ऑफ इंडिया थाना-पुटकी जिला-धनबाद के साथ घटित घटना को लेकर पुटकी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया।जिसमे यह कहा गया है कि कल रात वे कोलकाता से ट्रेन के द्वारा धनबाद पहुँची थी और धनबाद स्टेशन से अपने घर करकेंद्र जाने के कम में करकेन्द्र चौक से अपने घर पैदल जा रही थी। उसी समय लाला पासवान पिता- रमेश पासवान पता-एकडा शिव मंदिर निवासी थाना-लोयाबाद जिला-धनबाद ने इनका रास्ता रोका और इनको गलत नियत से पकडकर इनके साथ मारपीट किया तथा जान से मारने का भय दिखाकर इनसे 500,पॉच सौ रू एवं इनका मोबाईल छीन लिया इस संबंध में पुटकी पुलिस द्वारा पुटकी थाना कांड सं0-85/24, दिनांक-22.08.2024, धारा-126 (2) / 127 (2)/115 (2)/74/109/308 (5)/351 (2) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक एस०आई०टी०टीम का गठन किया गया। जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटा के अंदर कांड के प्रा०अभि० लाला पासवान उर्फ लालजी पिता- रमेश पासवान पता-एकडा शिव मंदिर निवासी थाना-लोयाबाद जिला-धनबाद को पुटकी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।आरोपी इसके पूर्व में भी विभिन्न थानों में कई संगीन मामलों के नामजद अभियुक्त रहा है। जो निम्न लिखित है।
01 निरसा थाना कांड सं0-86/2001 दिनांक-30.06.2001 धारा-392/411/120 बी0 / भा०द०वि०
02 निरसा थाना कांड सं0-107/2001 दिनांक-9.8.2001 धारा-494 भा०द०वि०,
कुछ लोगों की इतनी ओच्छी मानसिकता हो गई हैँ कि वो किसी के साथ भी गलत करने की सोचते हैँ ऐसे लोगों को क़ानून का कोई डर भी नहीं हैँ जबकि पुलिस का काम काफ़ी सराहनीय हैँ कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को जेल भेज दिया हैँ और एक सन्देश दिया हैँ कि अगर जो गलत करेगा उसे जेल भेज दिया जाएगा,