Site icon Monday Morning News Network

पुटकी कोलयरी के करोड़ों की लौह सामग्री को दीमक की तरह चट कर रहे हैँ लोहा चोर जबकि बी सी सी एल के अधिकारी ने साध रक्खी है चुप्पी

धनबाद, पुटकी कोलयरी के वर्कशॉप के करोड़ों की लौह सामग्री को दीमक की तरह चट कर गए हैँ लोहा चोर जबकि बी सी सी एल के अधिकारी हैं मौन,,,

पुटकी,पुटकी थाना के नाक के नीचे कबाड़ के आड़ में चल रहे अवैध लोहा गोदाम बीसीसीएल के सर्वाधिक समुन्नत वर्कशॉप के करोड़ो रूपये मूल्य के कीमती पार्ट्स, भारी मशीनें दीमक की तरह चट कर गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप जहां जूता सिलाई से लेकर चंडी पाठ तक सभी प्रकार के निर्माण व मरम्मती कार्य होता था आज वीरान हो गया है ।  बताया जाता है कि राष्ट्रीयकरण के पूर्व केसीटी कंपनी काल में निर्मित इस वर्कशॉप में लेथ मशीन शॉप, वेल्डिंग मशीन शॉप, मोल्डिंग शॉप, ब्लेक स्मिथ शॉप, इलेक्ट्रिक शॉप, कारपेटिंग शॉप के अलावे इससे लगे स्टोर यार्ड में सभी संबंधित पार्ट्स, ट्रांसफॉर्मर ऑयल, कॉपर तार, ट्रॉली शीट, रेल, गाटर, एंगल आदि तमाम चीजें 24 घण्टे उपलब्ध रहते थें जबकि लोहा चोरों के द्वारा इसे पूरी तरह से वीरान बना दिया गया हैँ, जानकारी के अनुसार   पुटकी थाना के पीछे स्वामी विवेकानंदनगर में एक रसूखदार के संरक्षण में स्थानीय एक शातिर अपराधी द्वारा कबाड़ के आड़ में चल रहे इस अवैध लोहा गोदाम में शाम ढलते ही पुटकी, लोयाबाद व केंदुआ 5 नंबर व गोधर के लोहा चोरों का जमावड़ा लगना प्रारम्भ हो जाता है और रात ढलते ही आसपास की कोलियरियों से रात भर लोहा चोरी के काम को अंजाम दिया जाता हैँ झुंड में निकलने वाले ये लोहाचोर हरबे हथियार से लैश रहते हैँ जिसके कारण इन अवैध लोहा चोरो के विरोध का कोई साहस भी नहीं जुटा पाता है, वहीँ कबाड़ के आड़ में चल रहे इस अवैध लोहा गोदाम को कई लोगों का संरक्षण प्राप्त होने की सुचना हैँ जबकि इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहा हो और स्थानीय थाना को सुचना ना हो यह बात गले नहीं उतरती हैँ जबकि प्रशासन को अपनी ओर से एक कदम आगे बढ़कर कार्य करने की जरुरत हैँ,
संवाददाता कार्तिक वर्मा की रिपोर्ट

Last updated: सितम्बर 25th, 2022 by Arun Kumar