पांडेश्वर -पांडेश्वर प्रखंड बुद्दिजीवी मंच के आग्रह पर डालूरबांध या आसपास में पुस्तकालय बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक जितेन्द्र तिवारी की पहल रंग लाने लगी है. सरकार के सिविल अभियंता ने बुद्दिजीवी मंच के महफूज आलम, सुषमा मिश्रा, राजेश वर्मा, रामबहादुर मालाकार, सीताराम पण्डित, यूपी यादव आदि के साथ बैठक करने के बाद विधायक द्वारा पुस्तकालय की अनुशंसा के संबध में विस्तार से चर्चा किया.
विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपया में पुस्तकालय बनाने की दिशा में कार्य को बढ़ाने के लिये बात कही. मंच के महफूज आलम ने बताया कि विधायक जितेंद्र तिवारी प्रखंड बुद्दिजीवी मंच के संरक्षक भी है और यह मंच सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता को निभाता है. मंच में शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत गणमान्य व्यक्ति है और मंच के अनुरोध करने पर ही विधायक ने एक सभा के दौरान बुद्दिजीवी मंच की मांग को स्वीकार करते हुए पुस्तकालय बनाने के लिये कहा था.