Site icon Monday Morning News Network

यूपी पुलिस इनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की शोक सभा में मोदी – योगी पर बरसे राजद नेता नन्द बिहारी यादव , कई गंभीर आरोप लगाए

पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद और न्यायपालिका तक आखिरी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुये नेतागण

बीते 6 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस की गोली से मारे गए पुष्पेंद्र यादव की तेरहवीं पर एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

एक तरफ यूपी पुलिस पुष्पेंद्र को कार चोरी कर भागने का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ उसके परिजन इसे फर्जी बता रहे हैं । सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती ने इस इस इनकाउंटर की निंदा की है ।

इस क्रम में प० बंगाल में राष्ट्रीय जनता दल केंद्रीय कार्यालय धादका रोड,आसनसोल के प्रांगण में पुष्पेंद्र यादव की तेरहवीं पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राजद समाजवादी नेता नन्द बिहारी यादव की अध्यक्षता में किया गया ।

सर्वप्रथम पुष्पेन्द्र यादव के चित्र पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी फिर एक संवेदना सभा किया गया । इस सभा में मुख्य रूप से कॉंग्रेस नेता शाहिद परवेज, प्रवीण यादव, युवा नेता सिन्टु भुइयां, छोटू यादव, प्रितम झा, रियाज अंसारी, बाबुलाल यादव, गणेश यादव, काशी नाथ यादव,राम निवास यादव, राजेश यादव, जय प्रकाश यादव, यादवेंद्र सिद्धांत और जागेस्वर यादव श्रद्धांजलि दिये और संवेदना व्यक्त किये ।

पुष्पेंद्र यादव की हत्या उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकार की आखिरी कील साबित होगी

सभा की अध्यक्षता करते हुए नन्द बिहारी यादव ने कहा कि पूरे देश में केंद्र की बीजेपी की मोदी सरकार सहित देश में जहाँ-जहाँ भी बीजेपी की सरकार है वहाँ पूरी तरह से महा जंगलराज कायम है । उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में पुष्पेंद्र यादव की तेरहवीं पर आसनसोल में हुए शोक संवेदना श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी -आरएसएस की सरकार पूरे देश में मनुवाद के एजेंडे पर काम कर रही है । देश में 85% भारतीय मूल के जो दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं जो भारत गणतंत्र के कर्णधार हैं उनकी हत्या करवाकर देश में मनुवाद लागू करना चाहती है , जो भारतीय गणतंत्र के पूरी तरह से विरुद्ध है । पुष्पेंद्र यादव की हत्या देश की बीजेपी की सरकार और उत्तर प्रदेश की बीजेपी की सरकार की आखिरी कील साबित होगी और देश से बीजेपी के खात्मा का यह वजह बनेगा।

300 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या करा चुकी है मोदी-योगी की सरकार

उन्होंने यहाँ तक कहा कि केंद्र में बैठी हुई नरेंद्र मोदी की सरकार, उत्तर प्रदेश में योगी के माध्यम से 300 से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या करा चुकी है , जिसमें अधिकांश दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं । योगी और मोदी की सरकार ने पूरे देश में जंगलराज कायम करके रखा है ।

इनकाउंटर को यादव अस्मिता से जोड़ा

उन्होंने पुष्पेंद्र यादव के इनकाउंटर को जातीय अस्मिता से जोड़ते हुये कहा कि यादवों से दुश्मनी बीजेपी सरकार को बहुत ही मंहगा पड़ेगा । जिन-जिन लोगों ने देश में यादवों से पंगा लिया है उनका अंत निश्चित हुआ है , इसलिए यदुवंशियों से दुश्मनी आरएसएस और बीजेपी के खात्मा का कारण बनेगा । उन्होनेपुष्पेंद्र यादव हत्याकांड में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से इसकी न्यायिक जाँच करने की मांग की ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में पुष्पेंद्र यादव की हत्याकांड के विरोध में जन-आंदोलन का आगाज हो चुका है और आने वाले दिनों में इसे लेकर पूरे देश में सड़क से लेकर संसद और न्यायपालिका तक लड़ाई जारी रहेगी । पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने तक और देश से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने तक पूरे देश में गणतंत्र आंदोलन जारी रहेगा ।

इस अवसर पर सभी उपस्थित नेताओं ने लोगों ने पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद और न्यायपालिका तक आखिरी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया ।

इस इन काउंटर पर उठ रहे हैं सवाल

पुष्पेंद्र यादव के इनकाउंटर के खिलाफ कई लोग खड़े हुये हैं और इसे फर्जी बता रहे हैं ।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुष्पेंद्र के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पुष्पेंद्र के पास घूसकांड का सुबूत था. इसी वजह से दारोगा ने उसे मार डाला. उधर, इस मामले में अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी राज को जंगलराज करार दिया. जबकि पुलिस का कहना है कि वो कार चोरी करके भाग रहा था और पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया ।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2019 by News-Desk Asansol