Site icon Monday Morning News Network

पूर्वाचंल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप पांडेय ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा संसाधनों का निजीकरण देश के लिए घातक

लोयाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीनों बिल और सरकारी संसाधनों का निजीकरण दोनों देश के लिए आगे आने वाले दिनों में घातक सिद्ध होगा। किसान बिल में किसानों का कही से भला नहीं दिख रहा है। उक्त बातें शनिवार को पूर्वाचंल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप पांडेय ने लोयाबाद में कही।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बिल से सिर्फ कॉरपोरेट जगत को कृषि कार्य में प्रवेश व हस्तक्षेप करने के लिए और कालाबाजारी अधिनियम रोकने वाले कानून का खात्मा कर कालाबाजारी को बढ़ावा दिया गया है। जिससे मिडिल क्लास के लोगों का शोषण होगा और वह बिन भाव के मारे जाएँगे।

प्रेस कांफ्रेस कर कहाँ कि अपने पार्टी के विस्तार और पूर्वांचल राज्य के निर्माण का समर्थन और सहयोग की अपील झारखण्ड में निवास कर रहे पूर्वांचल वासियों से करने के लिए आया हूँ। उन्होंने कहा कि राज्य पुनर्गठन आयोग का फिर से जीवित करने की आवश्यकता है। क्योंकि छोटे राज्य होने से ही आज झारखंड क्षेत्र का विकास तेजी के साथ हो रहा है। यह तभी संभव हुआ जब सर्वमान नेता शिबू सोरेन ने इसकी अगुवाई किया और झारखंड राज्य का परचम लहराया। पूर्वांचल राज्य का आंदोलन देश के आजादी के बाद से ही चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं होने के कारण आज तक राज्य का गठन नहीं हो सका और विकास में बहुत पीछे चला गया है।

उन्होंने पूर्वांचल राज्य के निर्माण आंदोलन में झारखण्ड राज्य में निवास करने वाले पूर्वांचल वासियों से बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की है।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2020 by Pappu Ahmad