Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी ने आयोजित की ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता

दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) के कंपनी सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच आयोजित किया गया। उद्घाटन के मौके पर डीएसपी के ईडी (पी एंड एपी) के. प्रधान, ईडी (प्रोजेक्ट) टीबी सिंह, आईसी (एम एंड एचएस) डॉ. केएन ठाकुर, ईडी (वार्क) संजीव तानेजा, ईडी (एमएम) सोमनाथ नंदी, जीएम (एफ एंड एए) के. तुल्सियानि, जीएम (टीएस) गौतम साहा,

डीजीएम (सीएसआर) गौतम मुखर्जी, डीजीएम (आईसी, सीएसआर) पीके झा, एजीएम (सीएसआर) पीके सीट मौजूद थे। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में कदमीपारा डीएसएस क्लब ने पुरूलिया आदिवासी गोल्डन क्लब को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दूसरे तरफ महिला वर्ग की कमलपूर एसकेएम फुटबॉल टीम ने अध्रग्राम डब्लू जेड फुटबॉल टीम को तीन एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

इस प्रतियोगिता में आठ पुरुष और चार महिला की टीम हिस्सा लिए। पुरुष टीम में गोसाईं डांगा मिलन संघ, पियाला आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब, दुर्गापुर मार्शल गावंता, कंडेश्वर तरुण संघ, पलसडीहा आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब,दुर्गापुर सिंधु-कानू वीरवीरसा गावंता, दाऊडंगा आदिवासी युवा संघ और रियर झरना क्लब, जबकि महिला टीम में कायामट्टी तरुण संघ,आरधा ग्राम पंचायत, पलसडीहा आदिवासी महिला संघ और जीआर झरना गावंता बाराकल शामिल थें।

प्रतियोगिता में सहयोग दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी-एसटी एम्पलॉय वेलफेयर एसोसिएशन ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पीके झा ने कहा कि डीएसपी के सीएसआर फंड विभिन्न योजनाओं में खर्च की जाती है, जिसमें स्पोर्ट्स भी शामिल हैं। प्रति वर्ष लाखों रुपये खेल विभाग में खर्च किया जाता है, ताकि इलाके से नयी प्रतिभा उभरकर निकलें एवं देश का नाम रौशन करें। हम लोगों का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष महिला आगे बढें।

उन्होंने कहा कि सिर्फ खेल में ही डीएसपी रुपये खर्च नहीं कर रही, बल्कि ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पार्क आदि पर खर्च कर रहे है। संस्था के सचिव गोरंगो मंडल ने कहा डीएसपी हमेशा ग्रामीणों के मदद के लिए तत्पर रहती हैं, चाहे वह खेल हो या फिर गाँव में उन्नयन मूलक कार्य, सभी में कंपनी अग्रसर है।

एससी-एसटीएम्पलॉय वेलफेयर एसोसिएशन एंड सेल एससी-एसटी ईम्प्लोयीफेडरेशन के उपाध्यक्ष गोरंगो मंडल, नारायण मंडी, श्यामल रूईदास, मनसा राम साव, पी.मंडल, प्रदीप कुमार मंडल, अमीत कुमार मांझी,जयदेव साहा आदि ने पूरे टूर्नामेंट में सरहनीय सहयोग किया।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Durgapur Correspondent