Site icon Monday Morning News Network

पूर्णिमा नीरज सिंह ने विधान सभा में उठाया युवाओं को नियोजन, संविदा कर्मियों का मुद्दा

धनबाद/झरिया। सोमवार को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने जिला स्तरीय व राज्य सरकार के अधीन विभिन्‍न विभागों में संविदा, दैनिक, अनुबंध परिश्रमिक पर नियुक्ति एवं कार्यरत कर्मियों को नियमित करने की मांग का मुद्दा उठाया। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि क्या सबंधित विभाग को इन कर्मियों के आलोक में विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार किया गया है।


विज्ञापन


प्रश्न का जवाब प्रशासनिक सुधार राज भाषा द्वारा बताया गया कि अधिसूचना 4011 दिनांक 18/8/20 के द्वारा सबंधित सभी विभाग को सबंधित कर्मियों को सेवाशर्तो में सुधार तथा नियमित करने की मांग की समीक्षा कर अपना अभिमत देने को कहा गया है, साथ ही इसे लेकर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। जल्द ही कार्यवाही जारी हो जायेगी।

तारांकित प्रश्न: के दौरान वर्ष 2017 से लंबित इंटरमीडिएट स्तर कम्प्यूटर अनुभव हिन्दी टंकड अहर्ता धारक पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसका संयुक्त प्रतियोगिता परिक्षा वर्ष 17 में आयोजित हुआ। जिसमें राज्य के गैर अनुसूचित जिला के अभ्यर्थी भाग लिए, लेकिन आज तक अंतिम मेघा सूची लंवित है। प्रश्न के जबाब कहा गया कि जिला स्तरीय मेघा सूची का प्रकाशन लंवित है, जिसका कार्यवाही सबंधित विभाग के पास समीक्षात्मक है।

Last updated: सितम्बर 6th, 2021 by Arun Kumar