Site icon Monday Morning News Network

प्योर बोर्रागढ़ के जंगल में लगी भीषण आग

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्योर बोर्रागढ़ मैगजीन के जंगल में भीषण आग लग गई और आम लोगों के बीच अफरा तरी का माहौल व्याप्त हो गया वही गलिमत ये रही कि समय के रहते इस आग पर फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काबू पा लिया गया अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि बी सी सी एल का बारूद घर इस मैगजीन घर में स्तिथ हैँ जबकि सवाल ये उठता हैँ कि जंगल में आग कौन लगा रहा हैँ वही इस जंगल के चारों ओर घणी आबादी बस्ती की हैँ अगर यह आग बारूद घर की ओर लगती तो भयानक स्तिथि उत्पन्न हो सकती थी वही आग का तांडव ऐसा था कि सभी राहगीर रास्ता में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे आम लोगों के सहयोग से ही इस आग पर काबू पाया जा सका हैँ जबकि वन प्रमंडल के कर्मचारी भी इस गर्म दोपहर में आग को बुझाने से जी जान से जूटे हुए थे

संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Last updated: अप्रैल 29th, 2024 by Arun Kumar