बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्योर बोर्रागढ़ मैगजीन के जंगल में भीषण आग लग गई और आम लोगों के बीच अफरा तरी का माहौल व्याप्त हो गया वही गलिमत ये रही कि समय के रहते इस आग पर फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काबू पा लिया गया अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था क्योंकि बी सी सी एल का बारूद घर इस मैगजीन घर में स्तिथ हैँ जबकि सवाल ये उठता हैँ कि जंगल में आग कौन लगा रहा हैँ वही इस जंगल के चारों ओर घणी आबादी बस्ती की हैँ अगर यह आग बारूद घर की ओर लगती तो भयानक स्तिथि उत्पन्न हो सकती थी वही आग का तांडव ऐसा था कि सभी राहगीर रास्ता में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे आम लोगों के सहयोग से ही इस आग पर काबू पाया जा सका हैँ जबकि वन प्रमंडल के कर्मचारी भी इस गर्म दोपहर में आग को बुझाने से जी जान से जूटे हुए थे