Site icon Monday Morning News Network

पुनय का द्वार कपडा बैंक, करें गर्म कपडे का दान, ताकी बच सके गरीबों की जान।

चौपारण जीटी रोड मस्जिद के पास खोला गया कपड़ा बैंक का स्टॉल, जिसमे पुराने कपड़ों एवं नए कपड़ों को दान किया जा रहा है। संचालक अजय पासवान ने बताया कि गरीब बच्चों को इस कपड़े से उसे ठंड से बचने के लिए यह कदम उठाया हूं और लोगों से अपील भी किया हूं की इस कपड़े के सर्दी मे गरीब गुजारो के लिए नये पुराने कपडे लाकर दें और पुनय का काम करें।
आपके पास जो बेकार मे रखा हुआ है। जिस कपडे का आप इस्तेमाल नही करते है उस कपडे का दान कर सकतें है, अगर आप सामर्थ हैं तो नये कपडे भी दे सकतें है, ताकी इस ठंड मे किसी का जान बच सके, यदि कोई दानविर भाई बहन नये कपडे का दान करना चाहते हैं, तो संपर्क कर के एक दिन समय लेकर सव्य दान कर सकते हैं। इस पुनय काम के सहयोगी रहें। एस्टी प्रतिनिधि बैजु गहलोत, दिपक बादल, अमित सिंह, रवि कमल, शेखर गुपता गुडडु, विश्वकर्मा, शंकर सुमन पंकज वरनावाल, शुभम कुमार पासवान, अमित कुमार, पवन कुमार, नरेश सिंह, छोटु पासवान, दिनेश स्वरकार आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Last updated: जनवरी 9th, 2023 by Aksar Ansari