Site icon Monday Morning News Network

सदाफलदेव आश्रम में मौन धारण कर शहीदों दी गयी श्रद्धाजंलि

पांडेश्वर । पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में बीते शुक्रवार को सदगुरू सदाफलदेव पांडेश्वर आश्रम में भक्तों ने मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिये प्राथर्ना किया . इस अवसर पर गणेश बर्नवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों के द्वारा कायराना हरकत के कारण हमारे युवा सैनिक शहीद हो गये। अगर दम होता तो आमने-सामने मुकाबला करते तो समझ में आता कि भारतीय सैनिको में कितना दम ह।

गणेश बर्नवाल कहा कि सदाफलदेव जी महाराज ने दानापुर सैनिक छावनी में अग्रेजो के खिलाफ सैनिकों को सन्देश दिया था तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद भी महाराज ने विश्व में शांति संदेश देने की अपनी कार्य में लगे रहे और आज उनके उत्तराधिकारी स्वतंत्र देव जी महाराज भी विश्व में शांति और अमन चैन का संदेश दे रहे है ।

शहीद सैनिकों की याद में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति की कामना किया और भारत सरकार से शहीद हुए सैनिकों की बदला के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये प्रस्ताव पास किया।इस अवसर पर आदित्य विश्वकर्मा, बलिराम मिस्त्री, सुप्रियो साव , रवीन्द्र मण्डल समेत महिला-पुरुष अनुयायी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent