Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरूआत 27, 28 एवं 29 जून को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद दवा

साहिबगंज। रविवार से साहिबगंज जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई। यह पल्स पोलियो अभियान अगले तीन दिनों (28 जून एवं 29 जून) तक पूरे जिले में चलाया जाएगा। जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को बूथ लेवल एक्टिविटी हुई। इसके पश्चात अगले 2 दिनों तक घर -घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

अभियान के तहत 2,63,763 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य :

ज्ञात हो कि जिले में शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान के तहत 2,63,763 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 2,118 बूथ, जिनमें 78 अर्बन और 1,140 रूरल, बूथ का निर्माण किया गया है, वहीं दवा पिलाने के लिए तीन सदस्यों की 1,390 टीम भी बनाई गई है। जो अभियान की सफलता के लिए काम कर रही है।

बड़ा पंचगढ़, झंडा मेला उप स्वास्थ्य केंद्र पर उपायुक्त द्वारा पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का हुआ शुभारंभ

उपायुक्त राम निवास यादव ने बड़ा पचगढ़ स्थित झंडा मेला के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए पोलियो बूथ से जिला स्तर पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

अभियान के अंतर्गत उपायुक्त ने वहाँ उपस्थित बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि बूथ लेवल एक्टिविटी को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चे बूथ तक आए और उन्हें दवा पिलाई जा सके।

इस क्रम में उपायुक्त यादव ने जिले वासियों से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर लाने एवं पोलियो की दो खुराक अवश्य पिलाने की अपील की, जिससे बच्चे पोलियो से सुरक्षित रह सकें।

28 एवं 29 जून को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद 2 दिनों तक पहले दिन छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर यह दवा पिलाई जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाते हुए बच्चों के माता-पिता से कहा जब भी पोलियो कार्यक्रम चलाया जाए। वे निश्चित रूप से 0 से 5 वर्ष तक के आयु के अपने बच्चों को बूथ पर लेकर आएं और पोलियो की दवा पिलाएं।

Last updated: जून 27th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj