Site icon Monday Morning News Network

कानूनी कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लिया जाएगा

अभियान चलाते रानीगंज ट्रेफिक पुलिस

रानीगंज -सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ओर से पंजाबी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग में जागरूकता कैंप लगाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत समझाया गया कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। रानीगंज ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रसनजीत बसाक ने बताया कि 2 घंटे तक कैंप चलाया गया जिस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम पालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग तेज गति से दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चलाते हैं कई लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं जिससे दुर्घटनाएं घटती है। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयासरत है कि लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरुक किया जाए, कुछ हद तक इस अभियान में सफलता मिली है। किंतु देखा जा रहा है युवा वर्ग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी एवं जुर्माना भी लिया जाएगा। जागरूकता कैंप में रानीगंज ट्रैफिक पुलिस के कई अधिकारियों ने भी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम पालन करने का अनुरोध किया।

Last updated: जून 11th, 2018 by Raniganj correspondent