Site icon Monday Morning News Network

गोल्डेन गर्ल बनी दुर्गापुर की पूजा नायक

बोक्सर पूजा नायक

316 खिलाड़ी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिए थे

दुर्गापुर -बंगाल एमेचर बॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से साउथ कोलकाता के गुरुद्वारा में स्थित टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 13 तारीख से लेकर 15 तारीख तक खेला गया. जिसमें विभिन्न जिलो की महिला और पुरुष ने भाग लिया. 316 खिलाड़ी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिए थे. जिसमें दुर्गापुर की पूजा नायक दुर्गापुर बॉक्सिंग क्लब की ओर से 51 के.जी. के फाइनल में सिलीगुड़ी की कश्मीरा खातून को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया. पूजा नायक के कोच अख्तर आलम ने बताया कि पूजा बॉक्सिंग में काफी दिलचस्पी रखती थी. उनके पिता भी बोक्सर थे. लेकिन पारिवारिक दबाव के कारण सबकुछ छोड़कर एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में काम करने लगे.

नेशनल जीतकर ही रहेंगी

पूजा नायक पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग भी खेलती थी और उसका प्रदर्शन भी काफी बेहतर होता है. जिसके चलते पूजा को टैलेंट हंट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खेलने का मौका दिया गया. जिसमें पूजा ने सेमी फाइनल जीत कर फाइनल में पहुँची और हौसला बुलंद कर फाइनल में खेलते हुए अपनी प्रतिद्वंदी करिश्मा खातून को हराकर दुर्गापुर का नाम रौशन किया. पूजा अब नेशनल में जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मगर पूजा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह चिंतित रहती है. अपना समय खेल में दे नहीं सकती है. फिर भी पूजा कहती है कि पारिवारिक स्थिति को सुधारने के लिए हमें और आगे बढ़ना होगा और नेशनल जीतकर ही रहेंगी. अख्तर आलम ने कहा कि पूजा मन लगाकर बॉक्सिंग खेलती है और उसमें नेशनल जीतने की क्षमता है. हम लोग भी पूजा को काफी मेहनत कर उसे नेशनल के लिए तैयार कर रहे हैं ताकि नेशनल में अपना स्थान ग्रहण कर सकें.

Last updated: जुलाई 19th, 2018 by Durgapur Correspondent