Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की बेहतर पूजा कमिटियाँ हुई पुरस्कृत

रानीगंज सुरक्षा सामाजिक संस्था एवं पीवी टीवी के संयुक्त तत्वाधान में शहर में बेहतर दुर्गा पूजा आयोजन करने वाली कमेटियों को पुरस्कृत किया गया पश्चिम बर्धमान जिला के जिला सभाधिपति शुभद्रा बावरी ने पूजा कमेटी के सदस्यों को पुरस्कार देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा है इसमें सभी संप्रदाय वर्ग के लोग चार दिनों तक खूब उल्लास एवं आनंद बनाते हैं सुरक्षा संस्था एवं टीवी टीवी की तरफ से कई वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा में पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जाता रहा है

पूजा कमेटी के सदस्यों ने काफी अनुशासन से एवं बेहतर ढंग से पूजा का आयोजन किया है जननायक मंडली सदस्यों में पुलिस विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर, उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट नारनोलिया, पूर्व जिला सवादीपति विश्व्नाथ बावरी, समाजसेवी अरविंद सिंघानिया, सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे

प्रथम पुरस्कार शिशु भवन मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वितीय पुरस्कार उदय संघ राजबाड़ी, तृतीय पुरस्कार राजबाड़ी गोल बागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी एवं एक्सीलेंट अवार्ड महिलाओं द्वारा की जाने वाली पूजा प्रमिला संघ को प्रदान किया गया सुरक्षा के दलजीत सिंह ने बताया कि निर्णायक मंडली के सदस्यों ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर पूजा कमेटियाँ को पुरस्कृत किया है

Last updated: अक्टूबर 20th, 2018 by Raniganj correspondent