Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर चेम्बर ने भ्रमण कर चयनित किया पूजा आयोजको को

नियामतपुर -नियामतपुर चैंबर आफ कामर्स और नियामतपुर फांड़ी (पुलिस) के सहयोग से नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत सभी पूजा पंडालो का भ्रमण सोमवार को नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कामर्स द्वारा किया गया. इस दौरान निर्णायक मंडली में चंडी चटर्जी, दिलिप गुप्त, डॉ.रामारावत और पार्थो सेनगुप्ता के द्वारा सभी नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के पूजा मंडपो में जाकर सबसे बडे़ लागत, बारबारी पूजा और निम्न लागत वाली पूजा को चिन्हित किया गया, ताकि उसी अनुसार उन्हें पुरस्कृत किया जा सके.

निर्णायक मंडली द्वारा चयनित बड़ी लागत वाली पूजा आयोजन में प्रथम स्थान नियामतपुर सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी, द्वितीय चिनाकुड़ी 3 नम्बर दुर्गा पूजा कमिटी, तृतीय स्थान चिनाकुड़ी 1/2 नम्बर दुर्गा पूजा कमिटी को किया गया है. सबसे कम लागत वाली बारबारी पूजा में प्रथम आलडीह सार्वोजनीन दुर्गापूजा कमिटी, द्वितीय स्थान बेजडिह कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी, तृतीय स्थान देवी मंदिर दुर्गापूजा कमिटी तथा सबसे आकर्षक दुर्गा प्रतिमा में प्रथम स्थान सोदपुर 1/2 पिट्स कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी, द्वितीय स्थान विष्णुबिहार कालोनी दुर्गापूजा कमिटी, तृतीय स्थान शुभाष पाड़ा उन्नयन समिति दुर्गापूजा कमिटी को किया गया है. तृतीय (बी) भाण्डरा सार्बोजनीन दुर्गा पूजा कमिटी को किया गया है. सभी पूजा कमिटीयो के परिणामों की घोषणा किया जाएगा.

चैंबर सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि लखीपूजा बाद नियामतपुर स्थित आमंत्रण मैरिज हॉल में सभी विजेता पूजा कमिटीयो को ससम्मान पुरस्कार वितरण किया जाएगा. प्रतिमा परिक्रमा में गुरविन्दर सिंह, सुभाष अग्रवाल, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, संजय दास, किशोर पटेल और मोo कमरुजम्मा खान ने विशेष योगदान दिया है. गुरविन्दर सिंह ने नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल को विशेष धन्यवाद दिया है.

Last updated: अक्टूबर 16th, 2018 by News Desk