Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर ब्लॉक में नहीं हो रही कालाबाजारी , तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष ने किया दावा , सूचना देना का किया आग्रह

पश्चिम बर्धमान जिले के सालानपुर ब्लॉक अतर्गत रूपनारायणपुर बाज़ार में रविवार को स्टॉक की उपलब्धता और कालाबाजारी को लेकर जनप्रतिनिधि और पुलिस ने साझा अभियान चलाया, अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के मेडिकल शॉप,राशन दुकान, सब्जी दुकान, मिट मछली एवं फल दुकान का निरीक्षण किया ।

इस दौरान प्रतिनिधि दल ने कालाबाजारी को लेकर सभी दूकानदारों को सचेत करते हुए कहा लॉक डाउन से एक एक जनता त्रस्त है, अभी के समय में लाभ नहीं जन सेवा की भाव रखकर दुकानों का सञ्चालन करें, स्टॉक आपूर्ति में किसी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करे, आपकी सहायता की जाएगी, मार्केट में निर्धारित सोशल डिस्टेंस मार्किंग को फ़ॉलो करें भीड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा कि क्षेत्र में कहीं से भी अभी तक कालाबाजारी को लेकर शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पूरे क्षेत्र की बाज़ारों में रेट एवं कालाबाजारी की निगरानी की जा रही है । शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिना कारण कही भी घर से बहार ना निकले अन्यथा पुलिस कार्यवाही करने को बाध्य होगी, विशेष कारण होने पर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करे हर संभव सहायता किया जायेगा ।

Last updated: मार्च 29th, 2020 by Guljar Khan