Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्र में पानी की घोर समस्या ,दस दिनों से पिट वाटर आपूर्ति बंद होने लोगों में आक्रोश

लोयाबाद में दस दिनों से पिट वाटर आपूर्ति बंद होने के खिलाफ रविवार को लोगों का आक्रोश फूटा । विधायक ढुलू समर्थकों ने पानी के इस सवाल पर कनकनी कोलियरी का उत्पादन अनिश्चितकालीन के लिए ठप किया । महाप्रबन्धक ने कहा कि आज किसी भी हाल में लोयाबाद तथा जोगता का पानी चालू करूँगा ।

बताया जाता है कि दस बारह दिनों से इस क्षेत्र में पिट वाटर आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में पानी का हहाकार मचा हुआ है । जिससे दस हजार से अधिक लोग प्रभावित है।

विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया

आज सुबह लगभग 9 बजे ढुलू समर्थकों ने इसका विरोध जताते हुए कनकनी कोलियरी का उत्पादन अनिश्चित कालीन ठप कर दिया गया । इसके एक घंटे बाद लोयाबाद कोलियरी कार्यालय में सिजुआ माहाप्रबंधक पी चन्द्रा अपने अन्य अधिकारियों के साथ पहुँचे , वंही बाघमारा बिद्यायाक ढुलू महतो भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वहाँ पहुँचे ।

प्रबंधन के आश्वासन पर विरोध समाप्त हुआ

घंटों वार्ता चली , जिसमें विधायक महतो ने कहा कि प्रबधक की लपरावाही का नतीजा है और अल्टरनेट व्यवस्था नहीं रहने की वजह से पिछले दस बारह दिनों से यहाँ  पानी बंद है । और पूरे लोयाबाद क्षेत्र में पानी की घोर समस्सया उत्पन्न हो गई है । इसको लेकर हम महिलाओं से गाली नहीं खाएँगे । हर हाल में आपको 3 समरसेबल पंप देना होगा और उसे चलाने के लिए परेभेंट टेंडर करवाना होगा । जिसपर महाप्रबंधक पी चन्द्रा ने अपनी सहमति जताते हुए आगे कहा कि मैं आज हर हाल में लोयाबाद तथा जोगता में पानी चालू करूँगा । 5 नंबर  चानक से पुनः पानी चालू करना खतरा है । गर्मी की वजह से पानी का लेयर नीचे चला गया है । फिर भी हमलोग काफी प्रयास करके आज पानी चालू करेंगे । इस आश्वासन  के बाद वार्ता सम्पात हो गया ।

वार्ता में प्रबधक की ओर से महाप्रबंधक के अलावे मदूसूदन शर्मा, बी के श्रीवास्तव, विनोद चौधरी, वंही ढुलू समर्थक नेताओं में महाबीर पासी ( पार्षद ) ,भाजपा नेता प्रकाश नोनिया , मनोज मुखिया, दिनेश रवानी, राणाप्रताप चौहान, अरुण गुप्ता ,हरेंद्र चौहान,डब्लू आलम,रामा सिंहआदि मौजूद थे थे ।

Last updated: मई 26th, 2019 by Pappu Ahmad