Site icon Monday Morning News Network

नशा मुक्ति केंद्र में मरीज के साथ की जाती है निर्मम पिटाई, पुलिस ने संचालक को किया तलब

कुल्टी : नशा मुक्ति केंद्र में मरीज के साथ निर्मम पिटाई के प्रतिवाद में कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांडी के सुन्दरचक स्थित नशा मुक्ति केंद्र में रविवार को राधानगर हटिया के स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया.

सूचना पाकर नियामतपुर फांडी से पहुँचे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवा केंद्र के संचालक को संचालन के दस्तावेजों के साथ फांडी में आने का निर्देश दिया.

राधानगर निवासी उत्तम साव ने कहा कि नशे की लत छुडवाने के लिए वे अपने परिजन चंदन साव को सुंदरचक स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दाखिला करवाये. उसके सुस्वास्थ्य के लिए फल, अनाज, मेवे भिजवाते थे परंतु सेंटर संचालक उन्हें कुछ नहीं देते थे और उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई की जाती थी.

केंद्र के बाहर हँगामा कर रही भीड़ को समझाते हुये पुलिसकर्मी

चंदन साव की बहन पुणम साव, आरती साव ने कहा कि सेंटर के लोगों ने रक्षा बंधन के दिन उन्हें उनके भाई को राखी बांधने तक नहीं दिया. कई बार भाई से मिलने का प्रयास किया परंतु सेंटर वाले मिलने नहीं देते थे.

उन्होंने कहा कि सेंटर से ही निकले एक मरीज ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि सेंटर के अंदर उनके भाई चंदन के साथ बुरी तरह मार-पीट की जाती है. वहाँ रह रहे अन्य लोगों के साथ भी बुरा व्यवहार किया जाता है. पुलिस ने मामले की जाँच की बात कही है.

Last updated: अगस्त 19th, 2019 by Rishi Gupta