अपराधियों का सोमवार की रात में कनकनी हनुमान बाजार दो नंबर चानक के पास जंगल में 550 वोल्ट का हाइटेंशन तार काट कर ले जाने का मंसुबा ग्रामीणों की सतर्कता के कारण नाकाम हो गया।
हालांकि तार कट जाने के कारण इलाके में विद्युत व जलापूर्ति ठप पड़ गया है। मौके से लोगों ने कुदाल व तार काटने का औजार बरामद किया गया है।
कोलियरी प्रबंधन ने इस बाबत थाना में लिखित शिकायत दी गई है। मालूम हो कि इन दिनों कनकनी कोलियरी अपराधियों के निशाने पर है।
आये दिन अपराधियों के द्वारा कनकनी कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में घटना का अंजाम दिया जा रहा है। प्रबंधन सकते में हैं।
पुलिस रोक लगा पाने में विफल है। लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती नहीं किये जाने के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है।
Last updated: अक्टूबर 22nd, 2019 by