Site icon Monday Morning News Network

जनसुनवाई के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग का सामाजिक अंकेक्षण किया गया

आज दिनांक 29 मई 2019 को पंचायत भवन घघरजोरी तथा मिसरना पंचायत के ग्राम बियाहीगड्ढा में जनसुनवाई के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग का सामाजिक अंकेक्षण किया गया, ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की सेवाएं जन-जन तक सुगमता पूर्वक प्रदान किया जा सके।इसमें होने वाली बाधाओं समस्याओं तथा कमियों को ग्रामीणों से पूछा गया तथा ऑन द स्पॉट उसका निराकरण उपस्थित 5 जस्टिसस दस्य द्वारा किया गया ।

घघरजोरी पंचायत में  जस्टिस सदस्य मुखिया शांति देवी डॉक्टर इकबाल खान प्रशांत सौरव ममता देवी तथा सलातून खातून थे । जबकि मिसरनापंचायत के जस्टिस सदस्य मुखिया बबीता देवी , सुनीता देवी ,रिंकी देवी, सुधांशु शेखर पांडे थे ।

जनसुनवाई के दौरान गाँव लहियातार में प्रत्येक माह नियमित रूप से टीकाकरण नहीं होती है। ऑन द स्पॉट निर्णय लेते हुए जस्टिस सदस्य ने इदन कौन गाड़ी तथा गोमिया देवी सैया को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अंदर लहियातार में टीकाकरण कर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें साथ ही प्रत्येक माह निर्धारित तिथि को ससमय टीकाकरण करें।

राजदहा में समिति के अध्यक्ष द्वारा कार्य में  सफलता को देखते हुए बीटीटी तथा सैयाँ साथी को आदेशित किया गया कि मुखिया शांति देवी तथा डॉ० इकबाल खान की उपस्थिति में शीघ्र अध्यक्ष को हटाते हुए नए अध्यक्ष का चयन किया जाए ताकि कार्य सुचारु रूप से चल सके । ग्रामीणों के लिखित शिकायत है कि कक्ष में नर्स द्वारा प्रसव के दौरान काफी लापरवाही बरती जाती है। इस पर निर्णय लिया गया कि संबंधित कर्मचारी पर स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्यवाही किया जाए।

उपकेंद्र धमनी तथासांपतर में जल तथा विद्युत समस्या की शिकायत पर निर्णय लिया गया कि संबंधित विभाग को इस हेतु पत्राचार किया जाए। बदिया के समिति का रोकड़ पंजी आदतन नहीं पाया गया। जिसे 1 सप्ताह के अंदर अपडेट कर उपर स्थापित करने का आदेश दिया गया।

कुछ समिति की मासिक बैठक प्रत्येक माह नहीं करना की बात सामने आए जिस पर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह आवश्यक रूप से मासिक बैठक आयोजित हो जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र की सहिया साथी बीटीटी करें।

इस प्रकार घाघरजोरी पंचायत में कुल 20 समस्याओं जबकि निशाना पंचायत में कुल 11 समस्याएं सामने आई जिसकी समाधान ऑन द स्पॉट किया गया जनसुनवाई कार्यक्रम में ईदल कॉल गाड़ी रंजना कुमारी,बबीता कुमारी ,अजय कुमार दास, राकेश कुमार नंद, किशोर चौधरी ,पुष्पा देवी, अनु देवी, अजीत कुमार दास ,कमल नयन दास सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। अंकेक्षण दल के सदस्य में बीआरपी अंजू कुमारी जितेंद्र कुमार भीआरपी मनोज देव ज्योति कुमारी निरंजन प्रसाद राय महेंद्र प्रसाद सिंह थे।

Last updated: मई 29th, 2019 by Ram Jha