Site icon Monday Morning News Network

जनता कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर, चारों तरफ दिखा सन्नाटा

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यु के आह्वान पर तोपचांची प्रखण्ड के क्षेत्रों की सभी दुकानें बन्द रही, जी टी रोड बिल्कुल सुनसान दिखी , इधर गोमो के लोको बाजार , पुरानी बाजार सिकलाइन , नया बाजार की सारी दुकानें बन्द थी, एकाध व्यक्ति छोड़ सड़कें बिल्कुल सुनसान थी , चारों और सन्नाटा दिखाई दे रहा था।

किसी भी स्थिति से निपटने को सड़क पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियों सहित लोको बाजार नयन आई अस्पताल के एम्बुलेंस घूमते नजर आए।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Nazruddin Ansari