बुधवार की सुबह को दुर्गापुर शहर के कोकोवेन थाना अंतर्गत श्यामपुर मोड़ इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए और मृत व्यक्ति का शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे। स्थानीय लोगों के उग्र प्रदर्शन से इलाके में तनाव फैल गई। सूचना पाकर काफी संख्या में कोकोवेन थाना घटनास्थल पर पहुँचकर उत्तेजित लोगों को शांत कराया ।
मृत व्यक्ति का परिचय हरेन दास (75) श्यामपुर इलाके का रहने वाला था। स्थानीय लोगों के अनुसार हरेन दास सड़क पार कर रहा था उसी दौरान एक वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। दर्दनाक मौत की दृश्य को देख आसपास खड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा एवं सभी एकजुट होकर रोड जाम कर दिया एवं श्यामपुर मोड़ पर तैनात किए गए सिविक जवान पर तोला बाजी करने का आरोप लगाने लगे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बांकुड़ा दुर्गापुर रूट में चलने वाले बड़े वाहनों से सिविक जवान पैसा वसूली करते हैं । जवानों के वसूली किए जाने से आए दिन इलाके में दुर्घटना घट रही है । इसके पहले भी लदा डंपर से तोला बाजी करने के चक्कर में डम्पर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। श्यामपुर मोड़ पर तैनात सिविक जवान ट्रैफिक नियमों का पालन न करते हुए बड़े वाहनों से तोला बाजी करने में व्यस्त रहते हैं।