Site icon Monday Morning News Network

चिरेका बचाओ आह्वान के साथ जैक का रूपनारायणपुर में विरोध प्रदर्शन

रेलवे की सात प्रोडेक्शन युनिट को निजीकरण करने के विरोध में चिरेका बचाओ आह्वान के साथ जोइंट एक्शन कमिटी ने रूपनारायणपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप केंद्र सरकार विरुद्ध काला झण्डा के साथ जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलन में चिरेका के सभी श्रमिक संगठन एवं यूनियन एक जुट होकर कर निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी किया।

मौके पर प्रदर्शन के दौरान यूनियनों की संयुक्त कार्य समिति के सदस्य नेपाल चक्रवर्ती ने कहाचिरेका को हमलोगों ने अपने खून पसीने से सींचा है। हम श्रमिकों के बदौलत ही चिरेक देश दुनिया में अपना परच लहरा रहा है। चिरेका के श्रमिक इमानदारी से अपना काम करते आ रहे है। एैसे में केन्द्र सरकार व रेलवे बोर्ड का निजी करण करने के फरमान और कारपोरेट घरानों लाभ पहुँचाने की नीति श्रमिक विरोधी और देश विरोधी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार कारपोरेट घरानों की बदौलत ही 2019 का लोकसभा चुनाव जीता है। अब किसी को उपहार में एयरपोर्ट, किसी को रेल तो किसी को आर्म्स फैक्टरी दी जा रही है। हमारे साथ पूरे देश का रेलवे श्रमिक साथ खड़ा है। सरकार सातों रेलवे प्रोडक्शन युनिटों का निजीकरण करने का फैसला वापस नहीं लेती है तो हमलोग अपना आंदोलन को और भी तेज कर देंगे। रेलवे को ठप कर देंगे रेलवे चक्का को चलने नहीं देंगें।

धरना प्रदर्शन में एस एन सिंह, नेपाल चक्रवर्ती, निर्मल मुखर्जी, एसके लाहा, सोमेन दास, एस के साही, केएम पांडेय, आशीश मुखर्जी, अशोक चौधरी, पी के बंधोपाध्याय, पिन्टु पांडैय, सुभाष चटर्जी, अर्नेन्धु मुखर्जी, दिपांकर भट्टाचार्य, एससी ब्रहमों, देव सोरेन मुर्मू, आरपी तिवारी, वाई भगत, तापष घोष, सपन लाहा, सोमनाथ राय, इंद्रजीत सिंह, दिपांकर सरकार, गुलाव यादव, आशीष मुखर्जी, ए बेरा, सैलेन विश्वास समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 1st, 2019 by Pappu Ahmad