Site icon Monday Morning News Network

शारदा नारदा कांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रतो मुखर्जी के खिलाफ तृणमूल कर्मियों का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल। आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के बाराबनी रेल गेट के सामने शारदा नारदा कांड में ममता सरकार के दो मंत्री समेत 4 गिरफ्तार विरोध प्रदर्शन किया गया । सीबीआई मामले में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रतो मुखर्जी एवं विधायक मदन मित्र तथा पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके विरोध में राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया।

पंचायत समिति मैंबर बाराबनी ब्लॉक हिंदी प्रकोष्ठ के पश्चिम बर्द्धमान उप जिला सभापति सिन्टू भुईयाँ के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बाराबनी रेलगेट के निकट टायर जलाकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सिंन्टू भुईयाँ ने कहा मंत्री एवं विधायक जी को सीबीआई के दुरुपयोग कर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के भारी जीत से घबराए बीजेपी अब सीबीआई के सहारे बंगाल में शासन करना चाहते हैं जो कि बंगाल की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, अगर वास्तव में नारदा शारदा कांड के आरोपी को सजा दिलाने चाहते हैं तो प्रथम मुकुल राय शुभेंदु अधिकारी के जैसे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए जो शारदा नारदा कांड के मुख्य आरोपी है। इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित अजय कुमार पासवान, राकेश कुमार पासवान, काजल बाउरी, शंकर बाउरी, अख्तर आलम, बंटी बाउरी, बिट्टू विश्वकर्मा एवं दर्जनों लोग थे।

Last updated: मई 17th, 2021 by Rishi Gupta