Site icon Monday Morning News Network

निजी स्कूलो की अतिरिक्त फीस लेने के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन, स्कूल में लगा दिया ताला

दुर्गापुर । निजी स्कूलों की अतिरिक्त फीस लेने की मनमानी फिर सामने आई है। कोरोनावायरस के फैलने से राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेज को लॉकडाउन के दौरान बंद रखने की पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

सरकार के आदेशों को अनदेखी कर अतिरिक्त फीस वसूलने वाले दुर्गापुर के पाँच निजी पब्लिक स्कूल के अभिवाहकों ने गुरुवार को स्कूल के गेट के समक्ष विक्षोभ प्रदर्शन किया। भारत सेवा आश्रम संघ द्वारा परिचालन एक स्कूल के गेट में अभिवाहक ने ताला लगा दिया। अभिवाहकों के आंदोलन के कारण स्कूल के अंदर कई कर्मचारी फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कूल में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला। जिसके कारण पुलिस से अभिवाहकों का वाद विवाद और धक्का-मुक्की हुई। अभिवाहको का आरोप है कि दुर्गापुर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में डेवलपमेंट, कंप्यूटर, लैब फीस मांग रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण कई महीनों से स्कूल कॉलेज बंद है । छात्र-छात्राएं का पठन-पाठन ऑनलाइन क्लास से चल रहा है। लॉकडाउन के कारण कई अभिवाहक कर्म हीन हो चुके हैं। और कई अभिवाहकों का का वेतन में कटौती की गई है। बावजूद इसके दुर्गापुर के अंग्रेजी माध्यम के पब्लिक स्कूल प्रबंधक अपने फीस पर अड़ा हुआ है।

स्कूल प्रबंधक अभिवाहकों से कोई आलोचना करने को तैयार नहीं है। इसके पहले महकमा शासक और जिला शासक तक अतिरिक्त फीस को लेकर बैठक हो चुकी है सिर्फ अभिभावकों को मौखिक आश्वासन दिया गया था। अभिवाहको को अब प्रशासन को लिखित आश्वासन देना होगा। नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता , बुदबुद

Last updated: जुलाई 30th, 2020 by News Desk Monday Morning