Site icon Monday Morning News Network

मूल्य वृद्धि, निजीकरण समेत जीएसटी और अम्फान के भुगतान के मांग के साथ तृणमूल कॉंग्रेस की प्रतिवाद रैली

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की निर्देश पर बुधवार को राज्य भर में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति, निजीकरण एवं राज्य सरकार की जीएसटी एवं अम्फान का बकाया रकम एक हजार करोड़ के भुगतान के लिए प्रतिवाद रैली निकाली गई।

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की अगुवाई में केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए रूपनारायणपुर तृणमूल मुख्य पार्टी कार्यालय से डाबारमोड़ बस स्टैंड तक पहुँची। प्रतिवाद रैली में निरन्तर पेट्रोलियम एवं घरेलू गैस मूल्य वृद्धि को लेकर सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया गया, साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सभी सरकारी संम्पतियों को निजीकरण की दलदल में धकेलने का भी जमकर विरोध किया गया।

रैली में कोल् इंडिया, रेल, सेल, एयर इंडिया को अम्बानी और अडानी के हाथों बेचने का आरोप लगाया गया। विरोध रैली में केंद्र सरकार द्वारा बकाया जीएसटी और अम्फान कि राशि भुगतान करने की मांग उठी। रैली की अगुवाई कर रहे सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मोo अरमान ने कहा केंद्र की जनविरोधी सरकार सभी मुद्दों पर धरासायी हो चुकी है। आम जनता से किया गया हर मुद्दा आज विफल हो चुका है। महँगाई सातवें आसमान पर पहुँच चुकी है।

पेट्रोलियम और घरेलू गैस मूल्य को लेकर पिछले सरकार को कोसने वाली भाजपा ने आज मौन धारण कर लिया है। आज मोदी जी को आम जनता की दुःख दर्द नहीं दिखाई दे रही है। देश भर में ढिंढोरा पीटकर प्रधानमंत्री ने अम्फान के समय एक हजार करोड़ रुपए देने का सगुफ़ा दिया था। जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने राज्य की हजारों करोड़ बकाया जीएसटी भुगतान रोककर राज्य को दीवारिया बनाने का साजिश रच रही है। राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर बनाकर आम जनता को अप्रत्यक्ष रूप से सोशन करने का प्रयास है। इतने बाधाओं के बाद भी राज्य कीमुख्यमंत्री ममता दीदी राज्य की जनता के लिए दिन रात कार्य कर रही है।

रैली में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्माकर घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, रानू रॉय, कल्याणी रक्षित, सुलेखा दास, दिनेश लाल श्रीवास्तव, रंजन दत्त, अरूप रक्षित और अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 9th, 2020 by Guljar Khan