Site icon Monday Morning News Network

बकाया वेतन एंव पुनः नियोजन की मांग को लेकर पावर ग्रिड उपकेन्द्र के समक्ष ठेका श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन

सालानपुर। बकाया वेतन एंव पुनः नियोजन की मांग को लेकर रूपनारायणपुर स्थित मैथन पावर ग्रिड उपकेन्द्र के सामने ठेका श्रमिकों ने शुक्रवार को छह घण्टे तक विरोध प्रदर्शन क़िया। बाद में पावर ग्रिड के अधिकारियों ने श्रमिकों से वार्ता कर आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  पॉवर ग्रिड में लम्बे समय से बागवानी तथा घास काटने का कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें जबरन कार्य से निकाल दिया गया और बकाया वेतन का भुगतान भी नही किया जा रहा है। शुक्रवार छांटे गये श्रमिकों ने अपने परिवार के साथ छह घण्टों तक पावर ग्रिड के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर बकाया वेतन भुगतान समेत  पुनःनियोजन की मांग की। कार्य से निकाले गये श्रमिक रवींद्रनाथ माजी, कबीर अंसारी, मुबारक अंसारी, गंगाधर लायक, अमर लायक, देवाशीष माजी का आरोप है कि वे लोग पिछले 20 साल से पावर ग्रिड में मजदूरी का कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें अचानक कार्य से निकाल दिया गया, साथ ही दो महीने का बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद वे प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा। श्रमिकों की मांग है कि उन्हें उनका बकाया वेतन एंव पुनः नियोजन दिया जाय। नही तो वे पावर ग्रिड गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। श्रमिकों का आरोप है कि मैथन पावर ग्रिड उपकेंद्र डीजीएम अंजनी कुमार नए अधिकारी के द्वारा उन्हें कार्य से निकाला गया है। हालांकि श्रमिकों का ठेकेदार के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। वही मामले को लेकर मैथन पावर ग्रिड प्रबंधन द्वारा बताया गया कि ठेका कॉन्ट्रेक्ट के पूरे होने के कारण श्रमिकों को बैठाया गया है, पुनः प्रयास किया जा रहा है कॉन्ट्रेक्ट हो पर अभी तक उच्चाधिकारियों की मंजूरी नही मिली है।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2022 by Guljar Khan