धनबाद। जिला में केके आईटीआई इंस्टीट्यूट के छात्रों ने सोमवार को पैदल मार्च निकालकर राज्य सरकार और आईटीआई प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि देश के हर राज्य में सत्र 2018-20 की परीक्षा ली जा चुकी है। लेकिन 3 साल गुजर जाने के बाद भी झारखंड में आईटीआई का परीक्षा नहीं हुआ है, एक सेशन में उन्हें प्रमोट कर दिया गया, बाकी की परीक्षा नहीं ली गई।
पूरे झारखंड के आईटीआई छात्रों की यही स्थिति है. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग उनके परीक्षा के लिए बार-बार तारीख घोषित करती है और रद्द करती है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने मांग किया कि उनका जीवन बर्बाद होने से बचाने के लिए राज्य सरकार अविलंब आईटीआई की परीक्षा सुनिश्चित कर उनके साथ न्याय करें।
Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by