भाजपा व बी सी मोर्चा द्वारा झरिया के बाटा मोड़ के पास झारखण्ड सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर भाजपा व बी सी मोर्चा के सदस्य श्रवण कुमार राम ने कहा कि झारखण्ड सरकार छठ को लेकर जो गाइड लाइन जारी की है, उसका हमसब भाजपा वाले विरोध करते है। इस आस्था के पर्व छठ को लेकर जो गाइड लाइन झारखण्ड सरकार ने जारी की है उसे वापस लें, क्योंकि इस पर्ब कि महत्ता हमसबके दिल में है।
इस मौके पर भाजपा के शैलेश सिंह, अरुण साहू, अशोक वर्णवाल, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 16th, 2020 by