Site icon Monday Morning News Network

टोटो नहीं चलने देने के आदेश के खिलाफ आंदोलन करेंगे करीब साढ़े तीन हजार टोटो चालक

दुर्गापुर में साढ़े तीन हजार टोटो चालक के न चलने के कारण उनके घर की स्थिति काफी दयनीय हो गई है

बहुत दिनों से उनलोगों को आश्वासन दिया गया था कि सत्ताधारी दल के द्वारा टोटो चालक की समस्या का समाधान हो जाएगा । लेकिन अब तक समाधान नहीं होने से उनके सब्र का बांध टूट रहा है और अब वे आंदोलन की ओर जा रहे हैं ।

बी जोन फाँड़ी में थाना प्रभारी निरंजन मंडल को सामाजिक कार्यकर्ता रेखा भट्टाचार्य ने टोटो चालक की समस्या का समाधान निकालने के लिए आह्वान किया । समाधान नहीं निकलने पर तेरह अगस्त को जोरदार आन्दोलन किया जाएगा ।

मानव अधिकार कार्यकर्ता रेखा भट्टाचार्य के नेतृत्व में सभी टोटो चालकों ने थाना प्रभारी को अपनी समस्या से अवगत कराया । उनलोगों का आरोप है सत्ताधारी दल के लोग पहले कुछ माहवारी लेकर स्थिति को नियंत्रित कर लेते थे लेकिन इस बार नहीं कर रहे हैं जिससे उनकी आजीविका बंद हो गयी है। उन्होंने वैकल्पिक समाधान की मांग की अन्यथा बृहदतर आंदोलन में जाएँगे ।

Last updated: अगस्त 11th, 2019 by Durgapur Correspondent