Site icon Monday Morning News Network

पोस्टऑफ़िस को दूसरे स्थान ले जाने का विरोध , पोस्ट मास्टर को लिखित ज्ञापन दिया

हिंदुस्तान केबल्स कारखाने बन्द होने के बाद सभी बैंक पोस्ट ऑफिस स्कूल को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया । इससे पहले न्यू-मार्केट स्टेट बैंक को रूपनारायणपुर बैंक के साथ जोड़ दिया गया और हिंदुस्तान केबल्स के दो बड़े-बड़े स्कूल को बंद कर दिया गया जिस कारण बैंक के सभी ग्राहक को पैसा जमा करने या छुड़ाने के लिए न्यूमार्केट से तीन-चार किलोमीटर दूर जाना पड़ता है ।

हिंदुस्तान केबल्स में एकमात्र पोस्ट ऑफिस जोड़बारी जलटंकी मोड़ के पास है अगर उसे भी उस स्थान से दूसरे स्थान में स्थानांतरित किया जाएगा तो आस-पास के लोगों के लिए काफी असुविधाजनक होगा । इसे दूसरे स्थान में स्थानांतरित से रोक को लेकर हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन कमिटी की ओर से हिंदुस्तान केबल्स पोस्ट मास्टर को एक लिखित दिया गया ।

हिंदुस्तान केबल्स का यह पोस्ट ऑफिस, अब इसे भी हटाया जा रहा है

हिंदुस्तान पुनर्वास कमिटी के सचिव सुभाष महजन ने कहा कि हमारे मांग है कि पोस्ट ऑफिस को दूसरे स्थान में स्थानांतरित नहीं किया जाए क्योंकि इस पोस्ट ऑफिस में 1500 से अधिक ग्राहक है एवं वो कल्याणग्राम , घीयाडोबा, बोड़मुड़ी,जोरबारी, देशबंधु पार्क के लोग है।

डाक विभाग इस ऑफिस को रूपनारायणपुर में ले जाना चाहते है लेकिन ऑफिस को अगर दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया तो ग्राहकों के लिए काफी समस्या होगी।इनसे पहले भी लिखित दिया गया था लेकिन पहला पोस्ट मास्टर अभिजीत भट्टाचार्य ने ग्राहकों के असुविधा को अनदेखा करते हुए पोस्ट ऑफिस को लिए रूपनारायणपुर 5 किलोमीटर की दूरी में एक भाड़े के 1000 वर्ग फुट के एक मकान लिया ।

स्थानीय लोगों ने वर्तमान पोस्ट ऑफिस से 500 फिट दूरी पर एक रूम देखा गया जिसमें काफी सारी सुविधाओं भी है लेकिन पोस्ट मास्टर ने मकान मालिक से कमीशन खाकर पोस्ट ऑफिस को स्थानांतरित कर दिया। हम सब ऐसा होने नहीं देंगे अगर पोस्ट ऑफिस को स्थानांतरित करना है तो जलटंकी स्थित पोस्ट ऑफिस भाड़े पर लिया जाए वो भी सरकारी मूल्य के हिसाब से जहाँ सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है ।

इस विषय में वर्तमान पोस्ट मास्टर ने कहा कि उन्हें इस ऑफिस में कुछ ही दिन हुए आये हुए इसलिए इस मामलों में कुछ कहा नहीं जायेगा ।

Last updated: अगस्त 24th, 2019 by kajal Mitra