Site icon Monday Morning News Network

मुस्लिम समुदाय की ओर से गोमो में पाकिस्तान के खिलाफ जुलुस निकाला गया

गोमो/धनबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए, आतंकी हमले कि, गोमो तथा आसपास गाँव के मुस्लिम समाज के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए, दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, जवानों कि शहादत बेकार नहीं होने देंगे, देश के प्रति हम सभी मुसलमान मर मिटने को तैयार हैं, युवाओं में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश दिख रहा था, वे लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

गोमो के समाज सेवी, आफाक अनवर खान ने कहा कि यह एक कायराना हरकत है, आतंकवाद के जरिये भारत कि एकता अखण्डता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, आतंकवादियों के नापाक मनसूबे को किसी क़ीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अविलम्ब शहीद जवानों का बदला पाकिस्तान से लेने को कहा।

इस जुलुस में गोमो के पुरानी बाजार, चमड़ा गोदाम, कुरैशी मोहल्ला, लोको बाजार, मंसूरी मोहल्ला, लालुडीह, सुकुड़ीह आदि गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे, जो पुरानी बाजार से रेलवे मार्केट होते हुए, फाटक तक गए।

मौक़े पर, मौलाना मिन्हाजुद्दीन, कारी शमीम, अफाक खान, गुलजार अहमद, मैजूद्दीन उर्फ़ मुखिया, बब्लू अंसारी, कारू अंसारी, भोलू खान, मोoशब्बीर, मोo इमरानसहित सैकड़ों लोग शामिल थे l

Last updated: फ़रवरी 17th, 2019 by News Desk Monday Morning