Site icon Monday Morning News Network

चोरी की जानकारी देने पर सीआईएसएफ़ द्वारा पिटाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सीआईएसएफ़ द्वारा पिटाई का विरोध करते श्रमिक

सीआईएसएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रानीगंज -ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत बांसड़ा कोलियरी सी पीठ के समीप डीजल पंप में बीते रात तेनात ईसीएल सुरक्षा प्रहरी अमिताभ खां को सीआईएसएफ़ के जवानों द्वारा पिटाई किए जाने तथा कान पकड़ कर उठक बैठक कराने के विरोध में सीटू तथा आई एन टी टी यू सी ने विरोध प्रदर्शन किया एवं दोषी कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की

दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर शुक्रवार को बांसड़ा कोलियरी सी पीट श्रमिक संगठन सीटू तथा आई एन टी टी यू सी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में कलीमउद्दीन अंसारी, संजय मंडल ,संजय हेम्ब्रम, विपुल बाउरी, उत्तम मंडल, सुनील कर्मकार सहित काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

चोरी की जानकारी देने पर सीआईएसएफ़ ने की पिटाई

बांसड़ा अस्पताल में इलाजरत सुरक्षा प्रहरी अमिताभ खां ने ने बताया कि बीते रात वह बांसड़ा के सी-पीट के समीप डीजल पंप में ड्यूटी दे रहे थे , इसी दौरान कुछ लोग वहाँ पर मौजूद स्क्रैप (लोहा ) चोरी करने पहुँचे जिसे देख कर मैंने सीआईएसएफ़ को फोन किया। सीआईएसएफ़ के वहाँ पहुँचने पर मैंने चोरी की बात बताई तो सीआईएसएफ़ ने कार्यवाही करने के बजाय मुझे कई थप्पड़ मारे एवं मुझसे उठक बैठक करवाये।

एजेंट से घटना की शिकायत की

कलीमुद्दीन अंसारी ने बताया इस घटना को लेकर एजेंट को पत्र दिया गया, एवं भविष्य में इस तरह की घटना ना हो एवं दोषी के विरुद्ध कार्यवाही हो इसकी मांग की गई है। इस विषय में स्थानीय कोलियरी के प्रबंधक जेडी हलदार ने बताया की घटना की जानकारी मिली है एवं इसकी जानकारी मैंने एरिया के महाप्रबंधक को दिया है ।

सीआईएसएफ़ ने बताया आपसी झगड़ा

सीआईएसएफ़ ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ईसीएल के सुरक्षा प्रहरी तथा सीआईएसएफ़ दोनों ही ईसीएल की रक्षा करने के लिए तैनात हैं ना कि आपस में मारपीट करने के लिए। अतः इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है ।

Last updated: अगस्त 3rd, 2018 by Raniganj correspondent