Site icon Monday Morning News Network

गड़ेरिया स्वावलम्बी स्वरोजगार समिति के अध्यक्ष ध्रुव महतो पर हुए दर्ज मुकदमें का विरोध

लोयाबाद।गड़ेरिया स्वावलम्बी स्वरोजगार समिति के अध्यक्ष ध्रुव महतो पर हुए दर्ज मुकदमें का विरोध ग्रामीणों ने किया। गुरुवार को ईश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में गड़ेरिया के ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग करते हुए ध्रुव महतो पर किये गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की।

ग्रामीणों की माने तो समिति के अध्यक्ष ध्रुव महतो पर लगाए गए आरोप झूठा एवं बेबुनियाद है।ग्रामीणों ने आरोप लगया कि गड़ेरिया फिल्टर प्लांट के कैम्पस में दूसरी जलमीनार बनाने का काम कर रही श्रीराम कम्पनी चालू प्लांट के सामानों और पाइप को नष्ट कर रही है। कम्पनी के कार्य शैली से जलापूर्ति बाधित हो रही है। शिकायत के बाद भी श्रीराम कम्पनी के लोग समस्या समझने व दूर करने की बजाए समिति के लोगों से ही उलझ जाते हैं।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 20 जून को धनबाद के मेयर एक प्रतिशत से कम काम करने वाले इस श्रीराम कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी थी। तब से कम्पनी अपनी ठेकेदारी बचाने के लिए अधिकारियों से सांठगांठ कर ग्रामीणों को परेशान कर रही है।अब बेवज़ह फंसा रही है।

बताया जाता है कि ध्रुव महतो व निगम आयुक्त की वायरल हुई धमकी के बाद कार्यपालक अधिकारी गौरव वर्मा द्वार केंदुआडीह थाने में ध्रुव महतो पर रंगदारी व गोली मारने तथा झूठे रेप केस में फंसाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

बैठक में सोनू महतो लखन प्रमाणिक भागिरथ महतो पप्पू महतो राहुल महतो जितेंद्र महतो दिनेश मल्लाह कालो बाउरी बाबूलाल दास नरेश महतो दीपक रजक जाहिद मियाँ सुभाष दत्ता विष्णु महतो राजू लाल पंकज वर्मा एसपी महतो गोविंद साव मूटूर महतो राजेश महतो आदि लोग मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 25th, 2019 by Pappu Ahmad