लोयाबाद पंचायत भवन के समीप शर्मा फेब्रीकेशन नामक दुकान में शुक्रवार की रात अपराधियों ने करीब 30 हजार रुपये मुल्य की संपत्ति चोरी कर ली।
दुकान की छत उजाड़कर घुसे चोर
अपराधियों ने पहले दुकान में सेंधमारी की। जिस जगह पर सेंधमारी की गई वहाँ पर अंदर में लोहे का रड रखे रहने के कारण अपराधियों की दाल नहीं गली तो दुकान की छत उजाडकर अंदर घुसा तथा पीछे का ताला तोड़कर कर वेल्डींग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, एवं सभी प्रकार को मेकनिकल औजार ले गया।
दुकान के स्टाफ ने बताया कि रात में काम कर लौटा और सारा सामान दुकान में रख दिया था । सुबह में दुकान खोला तो देखा सब चोरी हो चुकी है।
दुकान मालिक महेंद्र ने इस संदर्भ में लोयाबाद थाने में शिकायत देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।
Last updated: नवम्बर 1st, 2019 by