Site icon Monday Morning News Network

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का प्रधानाध्यापक हुए सेवानिवृत्त, विधायक ने कहा इतना आसान नहीं था, आपका सफर

चौपारण के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का स्थापना 1984-85 में हुआ। जिसमें 23 फरवरी 1987 में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में बासुदेव लाल गुप्ता कार्यभार सम्भाले। उसके बाद एक नवंबर 1988 में प्रधानाध्यापिका कामिनी प्रसाद ने पदभार लिए। प्रधानाध्यापिका कामिनी प्रसाद के नेतृत्व में 4 नवंबर 1988 को मोहम्मद शहाब उद्दीन सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित हुए। प्रधानाध्यापिका कामिनी प्रसाद 30 सितंबर 2006 को सेवानिवृत होने के बाद एक अक्टूबर 2006 को प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आनंदी प्रसाद सिंह ने पदभार संभालते हुए 30 नवंबर 2014 को सेवानिवृत होने के ऊपरांत एक दिसंबर 2014 को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में मोहम्मद शहाब उद्दीन पदभार ग्रहण किये।

पदभार लेने के पूर्व विद्यालय की स्थिति बदतर हो चुकी थी। बदतर स्थिति को संभालने का बीड़ा उठाकर बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसमें मुख्य समस्या जर्जर भवन, विवादित विद्यालय परिसर, कुछ शरारती तत्व के ग्रामीणों का आतंक से जूझते रहे। उनकी सफलता सेवानिवृति के चार दिन पूर्व स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि संरक्षक राजेन्द्र कुमार राणा, बीईईओ रीना कुमारी, क्षेत्र प्रचार-प्रसार पदाधिकारी प्रिंस कुमार, विधायक शिक्षा प्रतिनिधि प्रो.मंटू यादव, स्वास्थ्य विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत सहित कई गणमान्य के उपस्थिति में चार कमरे की नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर प्राप्त हुआ।

शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि परियोजना उच्च विद्यालय पपरो की विवादित स्थिति से लड़ कर मंजिल हासिल करना झारखंड प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जर्जर भवन में समस्या से जूझने में रवि कुमार, राधे रमन त्रिपाठी, कैलाश प्रसाद राणा, अजीत नारायण पांडेय, कंप्यूटर शिक्षक सुबोध कुमार, क्लर्क जमाल हुसैन, आदेशपाल राघवेंद्र राघव, दिलीप कुमार चौरसिया, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष गिरजा प्रसाद राणा, वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष नकुल यादव सहित 81 छात्राएं शामिल थी। नए भवन का उद्घाटन होने से एक तरफ शिक्षकों में तो दूसरी तरफ छात्राओं में खुशी का माहौल है और सेवानिवृत प्रभारी मोहम्मद शहाब उद्दीन सर को भावभीनी विदाई दे नमन किये है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने वरीय शिक्षक रवि कुमार को दैनिक कार्य के लिए प्रभारी बनाते हुए बताया कि नए भवन के उद्घाटन करते हुए विधायक ने विद्यालय परिवार के प्रति अग्रेशिभ होते हुए कहा कि जल्द ही जरूरत के अनुसार भवन, चहारदीवारी, शौचालय, का निर्माण होगा।

Last updated: जनवरी 31st, 2022 by Aksar Ansari