Site icon Monday Morning News Network

बासुदेवपुर कोल डंप में निषेधाज्ञा लागू, 500 मीटर तक कोई आंदोलन नहीं हो सकेगा

loyabad police station

लोयाबाद जिला प्रशासन द्वारा बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप में 144 (निषेधाज्ञा) लगा दिया गया है। अब कोल डंप से पाँच सौ मीटर तक किसी भी तरह का आंदोलन नहीं हो सकेगा। यह जानकारी एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने दी है। कहा कि अब वहाँ पर किसी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। यदि किसी के दल या व्यक्ति द्वारा निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

डंप में विधि व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लगाना जरूरी-एसडीएम

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डंप में विधि व्यवस्था संधारण के लिए निषेधाज्ञा लगाना जरूरी हो गया था। उन्होंने ने कहा कि आये दिन विभिन्न दलों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था,समझौता एवं आदेश के बाद भी कोई कुछ समझने को तैयार नहीं है।इसको लेकर वहाँ तनाव बना हुआ रहता है।

सोमवार को झामुमो के द्वारा चक्का जाम आंदोलन प्रस्तावित है

मालूम हो कि सोमवार को झामुमो (रतिलाल टुडू) गुट के द्वारा चक्का जाम आंदोलन प्रस्तावित है। निषेधाज्ञा के बाद जेएमएम का चक्का जाम नहीं हों सकेगा। इधर आजसु समर्थित असंगठित मजदूर संघ के मजदूरों के द्वारा चंद्रदेव भुईयाँ के मजदूरों को काम देने व सरदारी विवाद को लेकर 26 फरवरी से कोलियरी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। इस धरना में मासस के साथ-साथ झामुमो का एक गुट के नेता भी लगातार शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक गतिविधियाँ भी बढ़ी हुई। कोकरिज कोयले की लोडिंग में काम व सरदारी विवाद को लेकर जहाँ असंगठित मजदूर संघ के मजदूरों के दो गुट आमने-सामने है वहीं कई पार्टियों के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार की मांग को लेकर रह रह कर आंदोलन करने की चेतावनी दी जा रही है।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2021 by Pappu Ahmad