लोयाबाद थाना में शिवरात्रि पर्व के मौके पर दो गोला का आयोजन हुआ। भक्ति गीतों व कृतन पर लोग रात भर सराबोर होते रहे। ब्यास संजय पासवान पूरी रात महफ़िल में एक बढ़कर एक कृतन गाते रहे।
भगवान शिव, देवो का देव महादेव की बारात पर थाना के तमाम कर्मी लोगों की आवभगत में लगे हुए थे। थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह की ओर से क्षेत्र के तममा लोगों को इस आयोजन पर आमंत्रित किया गया था।
सभी भोलेनाथ का प्रसाद खाकर गदगद हुए। थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस कर्मी इस आयोजन को बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया। मौके पर एएसआई केपी यादव मुंशी प्रेमचंद आदि पदाधिकारी और समाज सेवी मनोज चौहान सक्रिय रहे ।
Last updated: फ़रवरी 22nd, 2020 by