शनिवार 9 नवम्बर कोदक्षिण दिनाजपुर जिला केबुनियादपुर के अंतर्गत बरेल ग्राम स्थित “बरेल उपजाति कल्याण संघ” नामक संस्था में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तत्वाधान में लोक एवं समाज कल्याण हेतु बरेल उपजाति कल्याण संघ के प्रमुख-सुकुमार रॉय चौधरी जी की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ, पूर्व रेलवे जोन कोलकाता के माननीय जोनल अध्यक्ष-अभिषेक कुमार वर्मा जी थे। समारोह में संघ के पूर्व रेलवे जोन कोलकाता के माननीय जोनल सचिव-अरिंदम तालुकदार जी, माननीय जोनल सहायक सचिव-अपर्णा रॉय जी, माननीय संगठन मंत्री -श्री सामंत कुमार जी, संघ के माननीय आसनसोल मण्डल अध्यक्ष -श्री अंशुमन बनर्जी जी एवं संघ के माननीय शियालदह मण्डल अध्यक्ष -श्री अनुपम महंता जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भा० रे० मा० गो० स० संघ के माननीय मालदा मण्डल अध्यक्ष-ऐ. के. गुड्डु जी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन संघ के माननीय मालदा मण्डल सचिव-भास्कर रॉय जी एवं माननीय मालदा मण्डल उपाध्यक्ष-कौशिक बनर्जी जी ने किया।
समारोह का मुख्य उद्देश्य बरेल उपजाति संघ के अंतर्गत सभी आश्रित बच्चों को सहायता प्रदान करना एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रयोजन में आर्थिक सहयोग प्रदान करना साथ ही साथ बच्चों को आत्मबल प्रदान करना था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि-अभिषेक वर्मा जी ने अपने करकमलों से सभी बच्चों को कम्बल प्रदान कर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ को गौरवान्वित किया। मौके पर माननीय जोनल सचिव-अरिंदम तालुकदार जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संघ निरन्तर इन बच्चों के सहायतार्थ तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम को संघ के मालदा मण्डल कमिटी के माननीय सहायक सचिव-नेफॉउर रहमान, माननीय कोशाध्यक्ष -मो इमरान आलम, माननीय संगठन मंत्री -श्री सुमन रॉय ,माननीय कार्यालय प्रभारी -श्री पंकज कुमार एवं कार्यकरिणी सदस्य -श्री विजय सरकार जी ने सम्बोधित कर बच्चों को आत्मबल प्रदान किया।इस पुनीत अवसर पर बरेल उपजाति कल्याण संघ के सदस्य एवं बच्चों के साथ अनेकों प्रकार से यादगार एवं अद्वितीय पल बिताया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के चितपुर रेलवे माल गोदाम के माननीय सचिव -श्रीरामु चक्रवर्ती जी, हावड़ा रेलवे माल गोदाम के माननीय सचिव -श्री खोकन रॉय जी, शियालदह रेलवे माल गोदाम के माननीय सचिव -श्री शुभंकर रॉय जी, मालदा डिवीजन कमिटी के कमल प्रमाणिक जी एवं अन्य कईयों का सराहनीय योगदान रहा।