दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह जी ने बर्नपुर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच चावल ,दाल ,आलु का वितरण लाकडाउन के अगले दिन से सेवा कर रहे हैं।
लेकिन दुधमुहें बच्चों के लिए स्थानीय खटालों से दुध खरीदकर जरूरतमंदों के बीच अन्न के साथ दुध का वितरण किया यह उनके द्वारा किया गया एक अनोखी पहल है जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है यह बच्चों के बीच दुध का वितरण बर्नपुर क्षेत्र में लाकडाउन तक चलता रहेगा
इस सेवा कार्यक्रम में आसनसोल के युवा पंकज तिवारी, सुदीप ठाकुर, ब्रजेश वर्मा,निर्मल कुमार ,आसिफ इकबाल, शंकर राउत और चेतन अग्रवाल ने अनमोल योगदान दिया
Last updated: मार्च 30th, 2020 by