Site icon Monday Morning News Network

गर्ल्स कॉलेज के बांग्ला विभाग के प्रोo डॉ० तुषार कांति बनर्जी को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सम्मानित किया

रानीगंज। रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के बांग्ला विभाग के प्रो डॉ० तुषार कांति बनर्जी को मुंबई राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सम्मानित किया । उनका सम्मान पिछले दिनों बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी किए थे।

रानीगंज डॉ० तुषार कांति बनर्जी हिंदी साहित्य और बंगला साहित्य के बीच सामान्य व सेतु का कार्य कर रहे हैं उन्होंने अनेकों हिंदी आलेख एवं कविताओं को बांग्ला साहित्य में सुंदर परिवर्तन किया है इसी के लिए पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें सम्मानित किया था। उनके लेखन से प्रभावित होकर महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह केसरिया ने राज्यों में 16 दिसंबर को हुई सहायक समारोह में उन्हें भी सम्मानित किया के राजभवन में आयोजित साहित्य सम्मेलन में उन्हें सम्मानित की गई।

डॉ० तुषार कांति बनर्जी वर्तमान में भी एक पुस्तक लिख रहे हैं जिसका नाम (ए शॉल डेडीकेटेड टु दी नेशन) डॉक्टर तुषार कांति ने पत्रकारों को बताया कि इस पुस्तक में इंटरनेशनल फीडर, सोशल रिलीजन ,हुमन रिलीजन, एजुकेशन रिलिजन एवं एडमिनिस्ट्रेटिव संबंधित रचना दर्शाई जाएगी ज्ञात हो कि डॉक्टर तुषार कांति को एनएसएस विभाग की ओर से पूरे पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका कई बार दिल्ली में राजपथ कार्यक्रम में मिला है।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2020 by Raniganj correspondent