Site icon Monday Morning News Network

दो महीने में ही सातग्राम एरिया में आया काफी बदलाव , उत्पादन बढ़ा – घाटा कमा , नए महाप्रबंधक ने दी जानकारी

ईसीएल सातग्राम एरिया में विगत दो महीने से उत्पादन में वृद्धि हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में बयालीस हजार टन अधिक है । साथ ही घाटे में काफी कमी आई है । उक्त बातें ईसीएल सातग्राम एरिया महाप्रबंधक ए.के. आनंद ने मॉर्निंग प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी के साथ एक विशेष भेंटवार्ता दे दौरान बताई ।

कर्मचारियों कि समस्या पर विशेष ध्यान है

विगत 2 मार्च को ईसीएल एरिया ऑफिस में महाप्रबंधक कार्यालय में एरिया महाप्रबंधक ए.के. आनंद के साथ प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी की विशेष मुलाक़ात हुई जिसमें उन्होने बताया कि कर्मचारियों कि समस्या पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ।

जमीन खोने वाले परिवारों को उचित मुआवजा एवं त्वरित नियोजन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।इस दो महीने में 5 परिवारों को मुआवजा मिल चुका है एवं एक सदस्य का नियोजन भी चुका है । उन सभी का नियोजन काफी समय से अटका पड़ा था ।

उन्होने बताया कि क्षेत्र में कोई विशेष औद्योगिक समस्या नहीं है । अन्य एरिया की तरह यहाँ भी जमीन की समस्या है जिसे प्रभावित परिवारों के साथ वार्ता करके सुलझाया जा रहा है ।

निमचा हाई वाल में चुनौती हो सकती है

निमचा में नया हाई वाल तकनीक से कोयला उत्पादन शुरू होने जा रहा हाई जिसमें उन्होने कहा कि चुनौती हो सकती है । फिर भी सभी चुनौतियों को पार करके मार्च के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाने कि उम्मीद उन्होने जताई।

Last updated: मार्च 3rd, 2022 by News-Desk Asansol