Site icon Monday Morning News Network

वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर ओसीपी का उत्पादन किया ठप

production-blocked-narayankudi-ocp-raniganj

काम बंद कर ट्रक के नीचे आराम फरमाते श्रमिक

रानीगंज -ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया अंतर्गत चलने वाली नारायणकुड़ी ओसीपी में कार्य करने वाले कर्मियों ने वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रातः से लेकर दोपहर तक उत्पादन ठप कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन का कारण सुपरवाइजर प्रफुल सिंह एवं शमशाद खान ने बताया की वेतन बोर्ड के लिए गए निर्णय के अनुसार 80 सी के तहत 4 सितंबर से आउटसोर्सिंग के तहत स्किल्ड श्रमिकों को ₹854 देने की घोषणा की गई थी पर इस ओसीपी में कोयला आउटसोर्सिंग करने वाली डेको कंपनी सितंबर माह से बढ़ोत्तरी ना कर कर पुरानी वेतन ₹598 करके दे रही थी।

वेतन बढ़ोत्तरी का बार बार आश्वासन दिया जा रहा था इस स्थिति को देखते हुए शुक्रवार प्रातः से उत्पादन ठप कर दिया गया । खबर पाकर ईसीएल के स्थानीय ओसीपी के मैनेजर ए के कर्मकार ने श्रमिकों को समझाने का प्रयास किया पर श्रमिक अपनी जिद पर अड़े रहे ।

तत्पश्चात डेको कंपनी के महाप्रबंधक एके पांडे एवं ए के राय पहुँचे एवं उन्होंने श्रमिकों को बताया कि उनके वेतन बढ़ोत्तरी के लिए ईसीएल प्रबंधन के पास आवेदन पत्र भेजी जा चुकी है वहाँ से अनुमोदन होने के पश्चात उनके वेतन की बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। वहीं उन्होंने बताया की 4 अप्रैल तक वेतन बढ़ोत्तरी तथा पुराने बकाया राशि उन्हें प्रदान की जाएगी ।

आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात उत्पादन दुबारा आरम्भ हुई। ज्ञात हो कि रोजाना इस ओसीपी से 3000 टन कोयला उत्पादन होती है।

Last updated: मार्च 29th, 2019 by Raniganj correspondent